वाराणसी के फुलवरिया क्षेत्र के लोग सीवर सड़क की समस्या को लेकर नगर आयुक्त अक्षत वर्मा को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान लोगों ने बताया कि पिछले कई बार से हम लोग अपनी समस्या को लेकर अपनी शिकायत दर्ज कराए है पर कोई सुनवाई नहीं हुई है।
आज हम लोगों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है। जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आपकी समस्या का निस्तारण किया जाएगा। सुशील शर्मा ने बताया की सीवर लाइन डालने के लिए नगर निगम में कई बार पत्रक देने के बाद भी कार्य नहीं हो पा रहा है । इस दौरान पार्वती कनौजिया, सुशील शर्मा, सुनील गोंड, अनिता वर्मा इत्यादि लोग उपस्थित थे।