रवींद्रपुरी लंका रोड स्थित श्री रामेश्वरम कैफे एंड डाइन का हुआ उद्घाटन

रवींद्रपुरी लंका रोड स्थित श्री रामेश्वरम कैफे एंड डाइन का सेन्को गोल्ड एंड डायमंड के एमडी सुवनकर सेन के साथ उद्घाटन समारोह आयोजित किया। डॉ शंभवी सिंह ने बताया कि दक्षिण भारतीय व्यंजन के नवीनतम प्रतिष्ठान श्री रामेश्वरम कैफे एंड डाइन का उद्घाटन किया गया है। 

उन्होंने बताया कि यहां की स्पेशलिटी साउथ इंडियन डिशेज है लेकिन मल्टी क्यूज़ीन सभी तरीके की डिशेस उपलब्ध है कैफे में साउथ इंडियन टच दक्षिण भारतीय शेफ के द्वारा दिया गया है यहां मॉकटेल सेंटर भी है उन्होंने बताया कि कैफे की सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध होगी।







Post a Comment

Previous Post Next Post