बीएचयू परिसर स्थित केन्द्रीय विद्यालय में 52वीं केन्द्रीय विद्यालय संगटन राज्य स्त्रीय राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी, 2024 का उद्घाटन सम्पन्न। बीएचयू परिसर स्थित केन्द्रीय विद्यालय में 52वीं केन्द्रीय विद्यालय संगटन राज्य स्तरीय राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी, 2024 का उद्घाटन सम्पन्न हुआ। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि चिकित्सा-विज्ञान संस्थान, बीएचयू के निदेशक प्रोफ़ेसर एस. एन. संखवार थे तथा चिकित्सा-विज्ञान संस्थान माइक्रोबायोलोजी विभाग के प्रोफ़ेसर दीपक कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
उद्घाटन सत्र का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं देवी सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। विद्यालय के संगीत शिक्षक डा. आनंद स्वरूप सिंह के निर्देशन में प्रथम पाली की छात्राओं ने नृत्य के सरस्मृती-वंदना की प्रस्तुति की। तदोपरान्त द्वितीय पाली की संगीत शिक्षिका नीलम वर्मा के निर्देशन में छात्राओं ने मार्मिक स्वागत- गीत प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्राचार्य एके सिंह, उपप्राचार्यद्वय आशुतोष पांडेय एवं शैलेन्द्र कुमार ने हरित पौधे, शाल, पुस्तक से अतिथियों तथा निर्णायक मंडल के सभी सम्मानित सदस्यों का स्वागत किया।
मुख्य अतिथि ने विशिष्ट अतिथि एवं निर्णायक मंडल के सदस्मों के साथ प्रदर्शनी का उद्गाटन किया। इस दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का समापन 20 दिसम्बर को होगा। लगभग एक घंटे चले उद्घाटन सत्र का संचालन छात्रा अभया रामनाथन एवं श्रेया मिश्रा ने किया।