सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने विश्व प्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन को दी श्रद्धांजलि

वाराणसी में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के लहुराबीर स्थित  दास नगर कॉलोनी प्रदेश कैम्प कार्यालय में  विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि दी गई। सभी ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी। 

बता दे कि प्रसिद्ध तबला वादक जाकिर हुसैन का निधन हो गया है।उनकी उम्र 73 साल थी. अमेरिका के सन फ्रांसिस्को में उन्होंने एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके निधन की खबर के बाद शोक की लहर दौड़ गई और सभी ने शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी । श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से प्रदेश महासचिव चन्दन विश्वकर्मा जागेश्वर राजभर मंडल महासचिव दसरत राजभर, मुकेश सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।







Post a Comment

Previous Post Next Post