14 दिसंबर को आयोजित होने वाले काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के 104 वें दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को 14072 उपाधि प्रदान की जाएंगी। मुख्य कार्यक्रम स्वतंत्रता भवन में प्रातः 9.30 बजे से आरंभ होगा। दीक्षांत समारोह के संबंध में बृहस्पतिवार को केन्द्रीय कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कुलपति ने बताया कि संस्थानों व संकायों में आयोजित होने वाले उपाधि वितरण समारोहों में कुल 544 पदक व पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे। मुख्य कार्यक्रम में मंच से 30 विद्यार्थी पदक प्राप्त करेंगे। विश्वविद्यालय के पुराछात्र तथा प्रौद्योगिकी में वैश्विक ख्याति प्राप्त हस्ती जय चौधरी दीक्षांत भाषण देगे।
प्रो. जैन ने कहा कि दीक्षांत विद्यार्थी जीवन से पुराछात्र बनने का एक महत्वपूर्ण व स्मरणीय अवसर होता है। उन्होंने कहा, "दीक्षांत में उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थी जीवन भर इस क्षण को याद करते हैं। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों व पुराछात्रों का संस्थान के साथ एक विशिष्ट संबंध है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस विश्वविद्यालय में मूल्यों व सिद्धांतों की शिक्षा देने के साथ साथ हम एक परिवार के रूप में उनका अनुसरण भी करते हैं।" कुलपति जी ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पुराछात्रों का आह्वान किया कि वे विश्वविद्यालय के साथ निरंतर जुड़े रह कर संस्थान की विकास गाथा में भागी बनें। उन्होंने उपाधि प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों तथा पुराछात्रों का आह्वान किया कि वे विश्वविद्यालय के पुराछात्र पोर्टल www.alumni.bhu.in से जुड़ें।