चितईपुर थाना अंतर्गत करौंदी आईटीआई के ठीक सामने दो बाइकों की जोरदार टक्कर हुई। दोनों बाईकों पर तीन युवक सवार थे दोनों बाईकों की आमने सामने काफी जोरदार टक्कर हुई है जिसमें तीनों युवकों को गंभीर चोटें आई हैं वही क्षेत्रीय लोगों से बात करने पर उन्होंने बताया कि यह काफी समय से क्षेत्रीय पार्षद से लाइट की मांग की जा रही है।
यहां रात में घुप अंधेरा छाया रहता है जिससे यहां और भी तरीके के अपराध होने के संभावना बनी रहती हैं वही यह दोनों बाइक बहुत ही तेजी से एकदम आमने-सामने से टकराई हैं जिसमें तीनों युवक बुरी तरीके से घायल हुए हैं जिसे हम लोगों ने दो युवकों को ई रिक्शा की सहायता से ट्रामा सेंटर भेजा है वही एक युवक को एक एंबुलेंस से ट्रामा सेंटर भेजा गया है इसके बाद प्रशासन के लोग आए हैं और यह लोग वहां गाड़ियों को लादकर चितईपुर थाने ले गए हैं।