महाकुंभ की तैयारी जहां पर प्रयागराज में जोर शोर से है वहीं धर्म की नगरी काशी में भी इसकी तैयारियां तेजी से हैं विभिन्न विभाग कुंभ में आने वाले यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए अपनी-अपनी तैयारी कर रहे हैं इसी क्रम में वाराणसी परिक्षेत्र के उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसें भी कुंभ में अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार हैं ।
वाराणसी परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पाण्डेय ने बताया कि हमारी सारी तैयारियां पूर्ण है और वाराणसी और प्रयागराज के बीच में 320 से ज्यादा बसों का संचालन किया जाएगा इसके लिए प्रशिक्षित चालकों और परिचालकों की तैनाती की जाएगी इन बसों में जल्द ही नई बसें भी शामिल हो जाएंगी जिससे कि यात्रियों को सुगम यातायात के साथ सुविधाजनक यात्रा करने का मौका मिलेगा।