केंद्र और राज्य सरकार के लगातार प्रयास से बनारस के हस्तकला से बनी बनारसी संस्कृति सात समुंदर पार सजेगी , पहली बार ऐसा हो रहा है जब लकड़ी से बने द्वार तोरण का ऑर्डर स्पेन सहित ब्राजील और सिंगापुर से मिले हैं , यह ऑर्डर क्रिसमस के लिए मिला हुआ है , जिसे बनारस के भदैनी स्थित लकड़ी के खिलौने के कारीगर तैयार कर रहे हैं। सात समुंदर पार क्रिसमस के अवसर पर बनारस के बने हुए दरवाजे पर लटकाने वाले ख़ूबसूरत तोरण घरों और चर्चों पर आकर्षण का केंद्र बनेंगे , लकड़ी के खिलौनों के व्यापार में अब इस तोरण को भी बनाये जाने की शुरुआत हो चुकी है ।
दीपावली के अवसर पर अक्सर यह खूबसूरत तोरण हमारे घरों के दरवाजे पर आकर्षण का केंद्र होता है , अब यही आकर्षण स्पेन ,ब्राजील और सिंगापुर में होगा , इस तोरण को वाराणसी के लकड़ी से खिलौने बनाने वाले कारीगरों ने ही तैयार किया है , जिसकी ख़ूबसूरती के कारण इसके दस हज़ार पीस के ऑर्डर सात समुंदर पार जा रहे हैं , ऐसा पहली बार हुआ है कि क्रिसमस के अवसर पर इस तोरण का ऑर्डर मिला है , इस तोरण का डिज़ाइन क्रिसमंस के सजावट के तरीक़े से ही किया गया है , इस पर स्टार, के साथ क्रिसमस ट्री , क्रिमसन से संबधित सजावटी सामान लगाए गए हैं । लकड़ी के खिलौनो की ब्रांडिंग केंद्र सरकार और राज्य सरकार लगातार करते आ रहे हैं , तमाम तरह की सुविधाएं और बड़े बड़े फेयर में प्रदर्शनी के कारण अब बनारस का यह हस्त कला सात समुंदर पार भी अपना जलवा बिखेर रहा है , ऐसे में क्रिसमस के अवसर पर यह तोरण एक बड़ी शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।