साझा विपक्ष द्वारा दमन व विकास के नाम पर लूट के खिलाफ लोकतंत्र और संविधान के पक्ष में प्रतिरोध सभा व मार्च का होगा आयोजन

 साझा विपक्ष व नागरिक समाज के लोगो ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि..मोदी-योगी सरकार के दौर में बनारस,बर्बर दमन का केंद्र बनता जा रहा है, हर तरफ़ दहशत पैदा करने की कोशिश की जा रही है. हर तरह के लोकतांत्रिक आवाजों को कुचला जा रहा है,2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री को मिले बड़े झटके के बाद तो,डबल इंजन वाली सत्ता, प्रतिशोध के रास्ते पर बढ़ चली है.जनता के अलग-अलग हिस्सों और लगभग समूचे राजनीतिक-नागरिक विपक्ष को निशाने पर लिया जा रहा है


 पर दूसरी तरफ जमीन लूट,फर्जी मुकदमों की बाढ़ व बुलडोजर राजनीति के बावजूद बनारस का राजनीतिक-नागरिक व छात्र-युवा नेतृत्व पलटवार की मुद्रा में दिख रहा है, लड़ाई और तेज़ करने की मंशा से इकठ्ठा होने लगा है.दमन व लूट के खिलाफ,बनारस में चल रहे सारे संघर्षों को जोड़ने में लग गया है और अपनी इस कोशिश में कामयाब भी होता दिख रहा है! 30 जनवरी को इन्ही सारे प्रयासों को अमल में लाने हेतु, रविन्द्रपुरी स्थित बाबा साहेब आंबेडकर की मूर्ति के पास,सभा और प्रधानमंत्री कार्यालय तक विशाल मार्च का आयोजन कर, बनारस से जुड़े 21 सुत्रीय सवाल का मुकम्मल ज़बाब भी मांगा जाएगा।



Post a Comment

Previous Post Next Post