काशी हिंदू विश्वविद्यालय के चित्रकला विभाग में राष्ट्रीय कला कुंभ का हुआ शुभारंभ

 "काशी हिंदू विश्वविद्यालय के चित्रकला विभाग में राष्ट्रीय कला कुंभ का शुभारंभ" हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान, बी एच. यू के निदेशक अमित पात्रा ने कहा कि यह कार्यक्रम इस विश्वविद्यालय में नई परंपरा शुरू करेगा और यहा के समकालीन कला की मुख्य धारा से जुड़ने का जो एक विशेष अवसर प्राप्त हुआ है और यह दृश्य कला संकाय की संकाय प्रमुख तथा इस कार्यशाला की संयोजक आचार्य उत्तमा की रचनात्मकता और दूरदृष्टि के कारण संभव हो सका है। उन्होंने श्री रवींद्रनाथ टैगोर की कविता के माध्यम से कला को जोड़ते हुए 

इस वर्कशॉप की की महता के बारे में उन्होंने प्रकाश डाला। शिवोस्तुति के साथ उत्तमा दीक्षित, संकाय प्रमुख, दृश्य कला संकाय ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम में उपलब्ध कैनवास पर सभी कलाकारों और अतिथियों के हस्ताक्षर से कार्यशाला का शुभारंभ किया। यह कार्यशाला 2 फरवरी 2025 तक चलेगी जिसे विश्वविद्यालय के समस्त विद्यार्थी एवं नगर के कलाप्रेमी देख सकते हैं। इस अवसर पर संकाय के आचार्य जसमिंदर कौर, डॉ शांति स्वरूप सिन्हा, डॉ. ललित मोहन सोनी, डॉ. किरण गुप्ता आदि उपस्थित रहे। इस पूरे कार्यक्रम का संचालन डॉ सुरेश चंद्र द्वारा किया गया।



Post a Comment

Previous Post Next Post