लक्सा थाना अंतर्गत एक भवन को रोपवे कार्य हेतु वीडीए नगर निगम ने जमीदोज किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से लक्सा थाना द्वारा आवागमन हेतु मार्ग को बंद कर दिया गया था ।
जिससे लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा। भवन स्वामी ने बताया कि रोपवे हेतु भवन को दिया गया है। जिसको आज जमींदोज किया गया।