जीवन प्रत्याशा पर यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के वैज्ञानिकों का नया अध्ययन
अभी तक किए अध्ययन में पाया गया कि सिगरेट पीने से एक व्यक्ति की उम्र 11 मिनट कम हो जाती है, लेकिन नए अध्ययन में यह आंकड़ा लगभग दोगुना हो गया। इसके अनुसार, सिर्फ एक सिगरेट एक व्यक्ति के जीवन से लगभग 20 मिनट कम कर देती है।
यह अध्ययन यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के शोधकर्ताओं ने किया है। अध्ययन में पाया कि धूम्रपान से जहां पुरुषों की उम्र में 17 मिनट की कमी हो रही, वहीं महिलाओं में यह आंकड़ा 22 मिनट पाया गया। शोध में यह भी पाया गया कि अगर एक साल तक सिगरेट नहीं पीते हैं तो जीवन के 50 दिन खोने से बचा सकेंगे।
दो लाख से अधिक पर शोध
लंदन के स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए अध्ययन में ब्रिटिश डॉक्टर्स स्टडी के नए डाटा का इस्तेमाल किया गया। इसमें 1999 से 2019 के बीच दो लाख से अधिक धूम्रपान करने वाले युवा और वयस्कों के स्वास्थ्य पर नजर रखी गई। अध्ययन में पाया गया कि अगर व्यक्ति साल के शुरुआती 35 दिन (5 फरवरी) तक धूम्रपान नहीं करता है तो वह अपने जीवन की प्रत्याशा (उम्र) को एक हफ्ते तक बढ