बड़ा गणेश मंदिर में महा आरती एवं सहस्त्रनाम पूजन के साथ श्रृंगार महोत्सव हुआ संपन्न

लोहटिया स्थित बड़ा गणेश मंदिर में प्रभु का वृहद श्रृंगार श्री बड़ा गणेश जी की महा आरती एवं गणेश सहस्त्रनाम पूजन के साथ संपन्न हुआ। मंदिर के पुजारी पंडित रामजतन तिवारी एवं पंडित सुभाष तिवारी ने बताया कि भोर से बाबा का सिंदूर लेपन के पश्चात नए कंबल शॉल दुपट्टा फूल मालाओं से श्रृंगार किया गया।

साथ ही माता रिद्धि सिद्धि को नई साड़ी पहनकर श्रृंगार किया गया इसके बाद दर्शनार्थियों के लिए पट खोल दिया गया पंडित प्रदीप तिवारी द्वारा बाबा का गणेश सहस्त्रनाम स्तोत्र द्वारा पूजन किया गया। इसके बाद भोग आरती के पश्चात 56 प्रकार के भोग पकवान बाबा को अर्पित किए गए। काशी के वैदिक विद्वानों द्वारा बसंत पूजा की गई। पंडित वेद प्रकाश मिश्रा व्यास द्वारा मानस एवं श्री गणेश जी की कथा का प्रवचन किया गया । मंदिर परिसर में सांस्कृतिक संध्या आयोजित हुई जिसमें काशी के कलाकारों ने भजन प्रस्तुत किया। श्रृंगार महोत्सव के अवसर पर भक्तों की काफी भीड़ रहे बड़ी संख्या में पहुंचे भक्तों ने बाबा का दर्शन पूजन किया इस अवसर पर रात्रि में श्री बड़ा गणेश जी की 108 बत्तियो से आरती के बाद आयोजन का समापन हुआ।







Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post