उत्तर प्रदेश भाईचारा कमेटी की ओर से चाइनीज मंझे के खिलाफ अभियान चलाते हुए मार्च निकला गया। मार्च में शामिल लोग हाथ में तखितया लिए हुए थे जिस पर लिखा था चाइनीस मंझे का उपयोग जानलेवा है अभिभावक बच्चों को चाइनसे मंझ का उपयोग न करने दे पास पड़ोसी को भी अभियान सफल बनाने के लिए प्रेरित करें चाइनीस मंझे का अगला शिकार आपका अपना भी कोई हो सकता है।
प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद वर्मा मौर्य ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि दुर्घटनाओं के बाद भी लोग जाग नहीं रहे हैं। प्रशासन को आने वाले मकर संक्रांति के त्योहार को देखते हुए वाराणसी को पूरी तरह चाइनीस मांझा मुक्त शहर बनाने के लिए कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महेश चंद महेश्वरी प्रदीप बक्शी शकील अहमद रमेश केसरी रमाशंकर गुप्ता विनय चतुर्वेदी अमीर हैदर कमल खान नरसिंह दास इत्यादि लोग शामिल रहे।