वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस द्वारा चाइनीज मंझे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में 15000 किलोग्राम जिसकी कीमत लगभग 1.5 करोड़ रूपये के साथ थाना सिगरा पुलिस द्वारा 04 अभियुक्त गिरफ्तार हुए।
प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी की टीम द्वारा 15000 किलोग्राम जीवन भय कारित करने वाले प्रतिबन्धित माँझा अलग-अलग स्थानों से बरामद कर अभियुक्तगण जितेन्द्र कुशवाहा, कुंदन कुशवाहा, मो0 आजम, मो0 अफजल को गिरफ्तार किया गया तथा संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
प्रभारी निरीक्षक सिगरा की टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर हरिनगर कालोनी चंदुआ छित्तुपुर थाना सिगरा के अंतर्गत अभियुक्तगण जितेन्द्र कुशवाहा व कुंदन कुशवाहा के घर पर बने नीचे गोदाम से (लगभग 20 कुण्टल) तथा अभियुक्त उपरोक्त की निशानदेही पर अभियुक्तगण मो० आजम व मो० अफजल उपरोक्त के घर माताकुण्ड ललापुरा से (लगभग-130 कुण्टल) प्रतिबंधित माँझा लगभग कुल-15000 किग्रा बरामद किया गया। जिसके संबंध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।