मात्र 19 वर्ष की छोटी सी आयु में राष्ट्र की स्वतंत्रता हेतु अपने प्राणों का परित्याग करने वाले वीर स्वतन्त्रता सेनानी हेमू कालाणी की पुण्यतिथि मनाई गई। मालवीय मार्केट स्थित स्मारक पर विगत वर्षों की भांति हेमू कालाणी मण्डल, हिन्दु युवा वाहिनी वाराणसी महानगर द्वारा दीपदान एवं हेमू कालाणी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए मातृभूमि की रक्षा के लिए छोटी आयु कोई मायने नहीं रखती ऐसा प्रमाणित करने वाले इस भारत माता के सच्चे सपूत के प्रेरणादायी जीवन पर प्रकाश डाला गया,कार्यक्रम के संयोजक शिवांशु यदुवंश ने बताया कि देश के वीर सपूत हेमू कालाणी ने 19 साल की आयु में राष्ट्र की स्वतन्त्रता हेतु किया गया प्राणोत्सर्ग सदैव याद रखा जाएगा।
स्वतंत्रता के पश्चात् संसद परिसर में उनकी प्रतिमा स्थापित की गई एवं भारत सरकार ने उनकी स्मृति में डाक टिकट भी जारी किया गया था,कार्यक्रम में महानगर के निर्वर्तमान मंत्री विकास यादव, स्थानीय पार्षद संजय गुजराती (विश्वंभरी), गोला दीनानाथ पार्षद संजय केशरी, मण्डल के पूर्व संयोजक आशीष सिंह, मंत्री राजन यादव, सदस्य सतीश अग्रहरि, गोवर्धन पूजा समिति, मंत्री विजय यादव समेत अन्य सभी सम्मानित बन्धुओं ने उपस्थित होकर दीपदान एवं माल्यार्पण किया।