अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा निकाली गई पदयात्रा

श्री रामलला की मूर्ति की औपचारिक प्राण प्रतिष्ठा श्रद्धालुओं के लिए महत्वपूर्ण पल था। मंदिर उद्घाटन एक राष्ट्रीय उत्सव के रूप में मनाया गया था। जो सांस्कृतिक आकांक्षाओं की लंबे समय से प्रतिक्षित पूर्ति का प्रतीक था।अब श्री रामलला के भव्य महल में विराजमान होने का एक वर्ष पूरा हो गया है। ऐसे ऐतिहासिक पल को पूरे देश में भव्य बनाने के लिए हिंदू समाज के द्वारा पूरे देश भर में भव्य आयोजन कर वार्षिक उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। उसी क्रम में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद काशी महानगर राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा औरंगाबाद स्थित नीमा माई, हनुमान मंदिर पर सामूहिक श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया है, व पदयात्रा भी निकाली गई जो मंदिर प्रांगण से उठकर औरंगाबाद, लक्सा होते हुए गोदौलिया चौराहे पर समाप्त हुआ। 

पदयात्रा में लोगों ने गर्मजोशी से जय श्री राम, हर हर महादेव के नारे लगाते, भगवा ध्वज लेकर चलते रहे। सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ और पदयात्रा संयोजक प्रदीप कुमार व सह संयोजक करण जायसवाल के द्वारा संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सम्मिलित अर्जुन कुमार मौर्य महामंत्री राष्ट्रीय बजरंग दल काशी प्रांत, विभाग महामंत्री श्रवण कुमार, कार्यकारिणी सदस्य श्री हरिनाथ सिंह, संतोष निगम अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद अध्यक्ष काशी महानगर, रिंकू देववंशी महानगर अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल, विकाश कुमार,वी. के. अनूप सेठ, सुमित सेढ़ राहुल जायसवाल, लव शर्मा, अरविंद शर्मा, अंकित सेठ, रवि केशरी, शैलेंद्र सिंह उपस्थित रहे।

इसी क्रम में औरंगाबाद स्थित नीमा माता मंदिर के पास अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ पर ओम प्रकाश चौरसिया पूर्व सभापति के नेतृत्व में कन्या ब्राह्मण भोजन के साथ भंडारे का आयोजन किया गया। 

ओमप्रकाश चौरसिया ने बताया कि हिंदू धर्म को एकजुट करने के लिए यह प्रयास है जिस तरह अयोध्या में राम मंदिर बन गया इस तरह हम उम्मीद करते हैं कि मथुरा में भी श्री कृष्ण जी का भव्य मंदिर बने हम उसकी भी खुशी मनाएं।



Post a Comment

Previous Post Next Post