सीरगोवर्धन पुर BHU गेट हनुमान मंदिर की पास समाजवादी पार्टी के नेता अजय फौजी के द्वारा अयोध्या के हनुमानगढ़ के महंत राजू दास का पोस्टर जलाया गया और पैरों से रौंदा गया । वहीं सपा नेता अजय फौजी से बात करने पर बताया कि राजूदास अपराधी प्रवृति के व्यक्ति है उनके ऊपर पहले भी कई मुकदमें लिखे गए हैं ।
उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी वजह से संत समाज भी बदनाम हो रहा है उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुखिया रहे मुलायम सिंह यादव पर बेहद अभद्र टिप्पणी की है जिससे सारा सभ्य समाज महंत राजू दास को कभी माफ़ नहीं करेगा इनके खिलाफ हर जगह मुकदमे लिखवाएं जा रहे हैं अगर महंत राजू दास बनारस आते हैं तो मैं उनके साथ वही करूंगा जो उन्होंने श्रद्धेय मुलायम सिंह नेताजी के लिए बोला है।
Tags
Trending