अस्सी घाट पर स्नान करने पहुंचे भक्त नगर निगम की व्यवस्था से हुए नाखुश, बेहद कीचड़ व दलदल से गंगा स्नान में हुई परेशानी

मौनी अमावस्या के महापर्व पर जहां दुनिया भर से आए श्रद्धालु प्रयागराज संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं वही मौनी अमावस्या पर धर्म व आस्था की नगरी वाराणसी में भी सुबह-सुबह लाखों भक्तों ने गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ लिया परन्तु यहां काशी में नगर निगम के कार्यों से लोग नाखुश दिखे लोगों का कहना था कि सब तरफ कीचड़ पसरा हुआ है लोग कीचड़ में फिसल कर गिर रहे हैं बुजुर्ग और महिलाओं के लिए नहाना एकदम कठिन हो रहा था लोग एक दूसरे का हाथ पकड़ कर नीचे उतर रहे थे ।

वही पंडित दुर्गा शंकर पांडे  से बात करने पर उन्होंने बताया कि नगर निगम ने जो भी किया हो मगर व्यवस्था पर्याप्त नहीं है प्रशासन को पहले ही मालूम था कि आज यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु आएंगे और इतना घोर लापरवाही की कहीं बुजुर्गों के लिए कोई व्यवस्था ही नहीं है उन्होंने आगे बताया कि यहां व्यवस्था को सुधार की आवश्यकता है ।वही सुमन पाण्डेय से बात करने पर उन्होंने बताया कि यहां घाट पर पकड़ कर नीचे उतरने और नहाने के लिए रस्सी या बैरिकेटिंग कही नहीं लगा है यहां व्यवस्था के नाम पर खानापूर्ति हुई है यही तुलसी घाट पर हमेशा दुर्घटना होती रही है आज भी जेटी जहां लगा है उसके बगल में ही गड्ढा है मगर उसको कवर नहीं किया गया है।





Post a Comment

Previous Post Next Post