नगर निगम की ओर से ठंड को देखते हुए रैन बसेरों की हुई उत्तम व्यवस्था

कड़ाके की ठंड को देखते हुए नगर निगम वाराणसी द्वारा निराश्रित एवं बेघर व्यक्तियों के ठहरने के लिए निशुल्क रेन बसेरा कोतवाली स्थित टाउन हॉल में लगाया गया है जिसमें अलाव बिस्तर कंबल पानी प्रकाश एवं शौचालय की उचित व्यवस्थाएं की गई है काफी साफ सफाई और आकर्षित करने वाला यह रेन बसेरा बनाया गया है जिसमें कि केयर  टेकर शुभम केसरी ने बताया की जो भी यहां दूर दराज से  लोग आते हैं उनसे आधार कार्ड व सारी जांच पड़ताल करके यहां शरण दी जाती है जिससे किसी प्रकार की सुविधा में कमी ना हो पावे।

रेन बसेरा में नए-नए बिस्तर कंबल रजाई लगाए गए हैं प्रतिदिन इसमें साफ सफाई की व्यवस्थाएं की गई है जिससे दूर दराज से आए लोगों को किसी  प्रकार की दिक्कत ना हो सरकार की यह योजना पूरे नगर में जगह-जगह की गई हैं जिससे आने वाले कुंभ मेले में भी दर्शनार्थियों को इसका लाभ मिल सके खिचड़ी पर्व भी नजदीक है शहर में भीड़ आती है लोगो को इस रैन बसेरा से काफी लाभ मिलेगा क्योंकि नगर में सारे गेस्ट हाउस होटल फूल चल रहे है यही मात्र लोगो का सहारा है।









Post a Comment

Previous Post Next Post