नव वर्ष के अवसर पर लोग कल्याण की कामना के साथ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी काशीपुरा शेत्र में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया। कथा व्यास व्रजेंद्र जी महाराज के श्रीमुख से भक्तों ने संगीत मय श्रीमद् भागवत कथा का रसपान किया और स्वयं को धन्य माना ।
कथा व्यास व्रजेंद्र महाराज ने बताया कि यह सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत महा पुराण प्रवचन अनुष्ठान है जो कि आयोजन अशोक कसेरा द्वारा लोक कल्याण के निमित्त इसका आयोजन कराया गया है उन्होंने कहा कि यह भागवत है जो हमें संस्कारित करती है। ऐसे में हर किसी को श्रीमद् भागवत का श्रवण अवश्य करना चाहिए।
वहीं आयोजन अशोक कसेरा ने बताया कि आज कथा का चतुर्थ दिवस है जिसमें भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया गया है जन्मोत्सव की संपूर्ण झांकी से सभी भक्तगण झूम उठे हैं।