वाराणसी में मकर संक्रांति के पर्व पर नगर के विभिन्न जगहों पर पतंग की दुकानें सज गई पतंग की दुकानों पर बरेली इलाहाबाद मुरादाबाद के मंझे व पतंगे दिख रही है लोग लेकर अपने घरों पर पतंग उड़ाने के लिए ले जा रहे हैं ।
खिचड़ी पर्व पर नगर में रंगीन डिजाइनों में पतंगों की बिक्री जोर शोर से चल रही है दालमंडी ,औरंगाबाद सहित अन्य स्थानों पर दुकानें सज गई है चाइना के मंझे की जगह देशी मंझा भी उपलब्ध हो गया है जिससे कोई खतरा न हो दुकानदारों ने बताया कि काफी अच्छे डिजाइन में पतंग उचित दाम पर बिक रहे है जो कि खिचड़ी पर्व पर धूम मचाएगी।
Tags
Trending