वैदिक फाउंडेशन काशी की ओर से काशी युवा महोत्सव का होगा आयोजन

वैदिक फाउंडेशन काशी स्वामी विवेकानन्द फाउंडेशन द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जयंती पर "काशी युवा महोत्सव" का आयोजन 12 जनवरी, रविवार को महमूरगंज स्थित श्रृंगेरी मठ के प्रांगण में आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रजनी तिवारी उच्च शिक्षा राज्यमंत्री उ०प्र० सरकार, डा० दयाशंकर मिश्र आयुष एवं रसद मंत्रालय (स्वतंत्र प्रभार) विशिष्ट अतिथि भारत माता मिशन के पीठाधीश्वर श्री विवेक चेतन्य जी,  मीना चौबे (प्रदेश मंत्री, भाजपा, *उ०प्र० दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ करेगी।उक्त जानकारी राष्ट्रीय संरक्षक सदस्य एवं कार्यक्रम संयोजिका प्रो० बीना सिंह, कार्यक्रम संयोजक (राष्ट्रीय) डा० सुधीर कुमार मिश्र, शारदा मिश्रा (अध्यक्ष) वैदिक फाउंडेशन काशी ने संयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता में दी।







Post a Comment

Previous Post Next Post