लोहिया वाहिनी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता महंत राजू दास पर लंका थाने में मुकदमा दर्ज कराने पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने कहा कि पद्म विभूषण अवार्ड से सम्मानित स्व. मुलायम सिंह यादव पर स्वघोषित महंत राजूदास ने जो अभद्र टिप्पणी की है मनबढ़ राजुदास के इस घिनौने कृत्य से हम सभी समाजवादियों के दिलों को आघात पहुंचा है, ऐसे तुच्छ व्यक्ति को हम सनातन और भारत के संस्कृति का हिस्सा मान ही नहीं सकते, जो व्यक्ति ऐसे शब्दों का प्रयोग करता हो, जिस व्यक्ति की इतनी गंदी सोच और आदतें हो वह संत हो ही नहीं सकता और उस व्यक्ति से हम अच्छे आचरण की उम्मीद कर ही नहीं सकते हैं।
राजूदास के इस बेहूदे एवं अमर्यादित टिप्पणी से हम समाजवादी साथी काफी मर्माहत हैं, हम लोगों के दिलों को दुःख पहुंचा है और इसके साथ ही हम समाजवादियों के साथ ही साथ समस्त भारत के नागरिकों का अपमान किया गया है, इसलिए इस तथाकथित राजूदास के खिलाफ मुकदमा लिखकर इस व्यक्ति की गिरफ्तारी करने की हम मांग करते हैं।