भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा काशी क्षेत्र के द्वारा मन की बात जंगमबाडी वार्ड में बूथ नम्बर 264 पर सुनी गई। कार्यक्रम का नेतृत्व अनूप जायसवाल ने किया ।रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए लोगों को प्रधानमंत्री ने संबोधित किया। कार्यक्रम के 118वें एपिसोड में पीएम मोदी ने लोगों से कई अहम बातें कीं। प्रधानमंत्री मोदी ने बाबासाहब भीमराव आंबेडकर, राजेंद्र प्रसाद और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुराने संबोधनों के कुछ अहम अंश भी सुनाए।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं संविधान सभा के उन सभी महान व्यक्तित्वों को नमन करता हूं, जिन्होंने हमें हमारा पवित्र संविधान दिया। संविधान सभा के दौरान अनेक विषयों पर लंबी चर्चाएं हुईं। वो चर्चाएं संविधान सभा के सदस्यों के विचार, उनकी वो वाणी, हमारी बहुत बड़ी धरोहर है। देश में जब 1951-52 में पहली बार चुनाव हुए, तो कुछ लोगों को संशय था, कि क्या देश का लोकतंत्र जीवित रहेगा? इन सब के बीच हमारे लोकतंत्र ने सारी आशंकाओं को गलत साबित किया। आखिर भारत लोकतंत्र की जननी है। मैं देशवासियों से कहूंगा कि वो ज्यादा-से-ज्यादा संख्या में अपने मत के अधिकार का उपयोग करें, हमेशा करें, और देश के लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा भी बनें और इस प्रकिया को सशक्त भी करें।आखिर में उन्होंने भारत के महान सपूत नेता सुभाष चंद्र बोस जी का जिक्र किया। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सोमनाथ विश्वकर्मा धन्यवाद धीरेंद्र शर्मा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाराष्ट्र से आए डॉ अरुण पंडित, रजनी पंडित, व विशिष्ट अतिथि गुजरात से आए हर्षद गांधी थे।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व पार्षद शैलेंद्र श्रीवास्तव,ओम प्रकाश यादव, मनीष चौरसिया, पूर्व पार्षद विजय गुप्ता, डा0सोहनलाल आर्य, बाल गोपाल साहू, सीता साहू आदि उपस्थित थे।
दुर्गा कुंड के पार्षद अक्षयवर सिंह के नेत्री में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को ब्रह्मानंद नगर के पार्क में सुना गया। जिसमें विधायक नीलकंठ तिवारी और भाजपा के कई बड़े पदाधिकारियों और क्षेत्रीय जनता ने शिरकत की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के कार्यक्रम को बड़े ही ध्यान से सुना ।
वही विधायक नीलकंठ तिवारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जी का प्रत्येक महीने के आखिरी रविवार को मन की बात का कार्यक्रम होता है इस बार आखिरी रविवार को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस होने की वजह से इस बार ये कार्यक्रम एक हफ्ते पहले ही रखा गया है ।