आचार्य स्वामी श्री गोरीशंकरदास जी महाराज श्री बनखण्डी साधुबेला पीठीधीश्वर की गद्दी की 10वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में गद्दी पूजन एवं अभिषेक का आयोजन बनखण्डी महादेव साधुबेला आश्रम भदैनी में किया गया। इस अवसर पर अटूट भंडारे का आयोजन रविवार को हुआ।
इस अवसर पर पूरे मंदिर प्रांगण की आकर्षक सजावट की गई थी। साथ ही बनखंडी महादेव का अलौकिक श्रृंगार किया गया तथा प्रभु को भोग अर्पित किया गया इसके बाद भंडारे का प्रारंभ हुआ जिसमें बड़ी संख्या में पहुंचे भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया इस मौके पर उपस्थित भक्तों ने दर्शन पूजन करते हुए गुरु का आशीर्वाद लिया।