बनारस रेल इंजन कारखाना में प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक समेत 12 अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मानपूर्वक सेवानिवृत्त

बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में आज एक गरिमामय समारोह के दौरान प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक श्री रजनीश गुप्ता समेत कुल 12 अधिकारी एवं कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर बरेका परिवार ने सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए उनके उत्कृष्ट सेवाकाल की सराहना की और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक को प्रशासनिक विदाई

प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक श्री रजनीश गुप्ता को उनके प्रशासन भवन स्थित कक्ष में प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री जनार्दन सिंह द्वारा मेडल एवं फोल्डर भेंट कर ससम्मान विदाई दी गई। इस अवसर पर उप मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री सागर एवं वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी श्री राज कुमार गुप्ता भी उपस्थित रहे और उन्होंने श्री गुप्ता को उनके समर्पित सेवाकाल के लिए शुभकामनाएँ दीं। सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सम्मान में बरेका प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र के ऑडिटोरियम में एक विशेष विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश विधान परिषद के माननीय सदस्य श्री हंसराज विश्वकर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि "रेलवे कर्मचारी हमारे देश और समाज की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उनकी मेहनत और प्रतिबद्धता के कारण ही राष्ट्र की आधारशिला मजबूत होती है।"

आज सेवानिवृत्त होने वाले 

 सहायक सामग्री प्रबंधक (डिपो-III) श्री पी. डी. सिंह,

मुख्य कार्यालय अधीक्षक श्री प्रमोद कुमार आर्या,

एंबुलेंस अधिकारी, सेंट जॉन्स एंबुलेंस ब्रिगेड एवं टंकक अधीक्षक श्री वंश राज विश्वकर्मा,मुख्य कार्यालय अधीक्षक श्री गोपाल लाल,

सीनियर सेक्शन इंजीनियर

 श्री ओम प्रकाश,वरिष्ठ तकनीशियन श्री दिवाकर प्रकाश गौतम,वरिष्ठ तकनीशियन श्री प्रेम शंकर,

तकनीशियन श्री शिशिर कुमार राव,हेड कांस्टेबल श्री सूबेदार सिंह यादव,एच.के.ए.,श्री मो. एन. एस. खान,

जनरल असिस्टेंट श्री जदुनाथ बारीक उपस्थित रहे।

प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री जनार्दन सिंह ने सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को मेडल एवं फोल्डर भेंट कर ससम्मान विदाई दी और उनके भविष्य की मंगलकामनाएँ व्यक्त कीं।

इस अवसर पर केन्द्रीय चिकित्सालय के मंडल चिकित्साधिकारी डॉ. अमित गुप्ता ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को नियमित व्यायाम, योगाभ्यास और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी।

साथ ही, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बरेका शाखा के ब्रांच मैनेजर श्री पवन वर्दियार ने कर्मचारियों को अपने संचित धन के सुरक्षित और लाभदायक निवेश के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

बरेका कर्मचारी परिषद के संयुक्त सचिव श्री श्रीकांत एवं सदस्य श्री अमित कुमार एवं श्री मनीष सिंह ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उपहार भेंट कर शुभकामनाएँ दीं।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी श्री राज कुमार गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर जनसंपर्क अधिकारी श्री राजेश कुमार भी उपस्थित रहे और उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के प्रति हार्दिक सम्मान व्यक्त किया।


लेखा एवं कार्मिक विभाग के सहयोग से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को एकमुश्त भुगतान भी किया गया, जिससे उनके भविष्य की वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित हो सके।


बरेका परिवार सेवानिवृत्त हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आभार व्यक्त करता है और उनके सुखद, स्वस्थ एवं समृद्ध भविष्य की कामना करता है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post