कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कुंभ में दुर्व्यवस्थाओं पर उठाए सवाल, कहा : दुर्व्यवस्था झेलने वालों से सरकार मांगे माफी

 कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पत्रकारों से रूबरू हुए इस दौरान उन्होंने कुंभ में हुए दुर्व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि महाकुंभ सिर्फ VVIP इवेंट का एक आयोजन था। लोग रास्तों में कुंभ में भूखे प्यासे दिखे जो अव्यवस्था को दिखाता है।

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने धर्माचार्य को भी नसीहत दी और कहा कि धर्माचार्य को सही बोलना चाहिए । किसी भी धर्माचार्यो को किसी राजनीति के प्रभाव में आकर नहीं बोलना चाहिए।  उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गिद्ध और सूअर वाले बयान पर पलटवार किया उन्होंने कहा कि जिसकी जैसी भावना उसका वैसा बोल ऐसी भाषा एक मुख्यमंत्री के जुबान से अच्छी नहीं लगती। कुंभ में आने वाले सभी की मनोकामना पूरी हो लेकिन कुंभ को सरकार ने सिर्फ मछली बाजार बना कर रख दिया था। सरकार ने कुंभ को लेकर सिर्फ आंकड़े जारी किए हैं दुर्व्यवस्था झेलने वाले लोगों से सरकार माफी भी मांगे सरकार के पास कार्य योजना है इसी का परिणाम है कि सर्वोच्च न्यायालय ने पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट रोपवे पर रोक लगा दिया है। प्रदेश में इस समय सरकारी गुंडागर्दी चरम पर है उन्होंने कहा कि रोपवे प्रोजेक्ट काशी में कारगर नहीं साबित होगा।  उन्होंने कहा कि दिवंगत अंजनी राय की पत्नी का सम्मान किया जाए नहीं तो पूरे पुलिस विभाग का अपमान होगा सरकार केवल आम जनता और गरीबों का खून चूसने का काम कर रही है।


Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post