नगर में महाशिवरात्रि पर्व की धूम रही छोटी पियरी स्थित सिद्धनाथेश्वर महादेव मंदिर में हर्षोल्लास के साथ महाशिवरात्रि पर्व मनाया गया।
इस अवसर पर पूरे मंदिर प्रांगण को आकर्षक ढंग से फूल पत्ती विद्युत झालरो से सजाकर भगवान शंकर हनुमान जी एव बच्ची माता को छप्पन भोग लगाकर श्रृंगार किया गया।
देवताओं की आलोकित झाकी सजाई गई भारी संख्या में भक्तों ने मंदिर पहुंचकर हर हर महादेव के जयकारा लगाकर भगवान का पूजन अर्चन किया । मंदिर के पुजारी पप्पू श्रीवास्तव ने महा आरती की और भगवान भोले को फल फूल मिष्ठान एवं भांग का प्रसाद चढ़ा कर पूजन संपन्न किया ।
देर रात तक भक्तों में ठंडयी का वितरण किया गया। भक्तों ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगा कर अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम के दौरान अन्नू श्रीवास्तव,विशाल बरनवाल,गौरव श्रीवास्तव,विवान श्रीवास्तव, मनीष,आनंद ,बबलू, सहित क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे। पूजन वैदिक ब्राम्हण बबलू पंडित ने मंत्रोच्चार के बीच संपन्न कराया।