16 फरवरी से 18 फरवरी तक दिव्यांग प्रीमियर लीग (डी पी एल )आल इंडिया दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा सिगरा स्टेडियम में आयोजित है इस बात की जानकारी आयोजको ने मलदहिया स्थित एक रेस्टोरेंट में दी। आयोजकों ने बताया कि संत सद्गुरु रणछोड़दास की कृपा से भारत के इतिहास में पहली बार डे नाइट दिव्यांग प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का आयोजन ऑल इंडिया दिव्यांग क्रिकेटर संगठन के द्वारा सिगरा स्टेडियम,16 से 18 फरवरी 2025 को आयोजित किया गया है जिसमें पूरे भारत से दिव्यांग क्रिकेट खिलाडी शामिल होंगे इस संदर्भ में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रवीण वसानी मुख्य ट्रस्टी श्री रणछोड़ दास जी चैरिटेबल आई हॉस्पिटल राजकोट, गुजरात ने कहा कि खेल के माध्यम से दिव्यांग जनों के आत्मविश्वास को बढ़ाकर उन्हें विकसित भारत के निर्माण में योगदान हेतु प्रेरित करने का सबसे सशक्त माध्यम है।
मैच का उद्घाटन 16 फरवरी को होगा, उद्घाटन समारोह में पद्मश्री मेजर ध्यानचंद पुरस्कार प्राप्त करने वाली पहली दिव्यांग खिलाडी डॉ दीपा मलिक एवं उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री रविंद्र जायसवाल जी रहेंगे। मैच के इसके दूसरे दिन 17 फरवरी को उत्तर प्रदेश सरकार में खेल मंत्री गिरीश यादव व संपूर्णानंद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिहारी लाल शर्मा जी भाग लेंगे, 18 फरवरी को समापन समारोह शाम 6.00 बजे होगा जिसमें में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व अंतरराष्ट्रीय दिग्गज क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर शामिल होंगे। स्पेशल ओलंपिक भारत की अध्यक्ष डॉ मल्लिका नड्डा को भी आमंत्रित किया गया है। मैच के दौरान कई प्रसिद्ध खिलाड़ियों, राजनेता एवं अभिनेताओं के आने की प्रबल संभावना है।
इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ तुलसी, मीडिया प्रभारी डॉ मनोज तिवारी, संयोजक प्रदीप सोनी व धीरज चौरसिया, चीफ कोऑर्डिनेटर अभिजीत विश्वास, प्रदीप राजभर, सुबोध राय मुख्य रूप से उपस्थित रहे। प्रेसवार्ता में दिव्यांग प्रीमियम लीग की शानदार ट्रॉफी का अनावरण किया गया।