महाशिवरात्रि के पूर्व 15 दिवसीय 'स्वच्छता ही सेवा है सफाई ही पूजा है' अभियान के पांचवे दिन शुक्रवार को नमामि गंगे गंगा विचार मंच महानगर के तत्वावधान में पंचगंगा घाट स्थित प्राचीन शिवालय में सफाई की गयी।मंच के ज़िला संयोजक शिवम अग्रहरि ने सहयोगी किरण पांडेय के साथ मढ़ी के नीचे स्थित अति प्राचीन शिव मंदिर में श्रमदान किया।हर हर महादेव शंभु काशी विश्वनाथ गंगे के धुन संग सफाई कार्य किया गया।
शिवम ने बताया कि अभियान के माध्यम से देवाधिदेव महादेव के चरणों में स्वच्छता रूपी सेवा अर्पित की जा रही है।श्री काशीविश्वनाथाष्टकं के श्लोक उच्चारण के साथ मंदिर में स्थित विग्रहों को गंगाजल से स्नान कराया गया।मां गंगा के जल से अभिषेक करने के साथ चमेली के तेल, पुष्प, विल्व पत्र, धुप, भस्म आदि अर्पित किया गया।जानकारी के अनुसार स्थानीय पंडा पुरोहितों द्वारा अधिकांश शिवालय की सेवा की जाती है। मंदिर हमारे काशी की अमूल्य धरोहर हैं।इनका देखरेख प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्तर करना ही चाहिए।