प्रदेश अध्यक्ष नेशनल इक्वल पार्टी के रामबचन यादव को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया गया उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हमें नेशनल इक्वल पार्टी से पद मुक्त किया गया है हमें खुद समझ में नहीं आ रहा है कि हमने उसमें क्या ऐसा कर दिया जिससे कि हमें पदमुक्त कर दिए मैं समाजवादी पार्टी और अपनी पार्टी को छोड़कर कोई काम नहीं किया अगर ऐसा हो तो हमें वीडियो भेजा जाए हमें कोई प्रूफ दिखाया जाए और मैं स्वागत करता हूं जिन लोगों ने हमें पदमुक्त किया है क्योंकि गरीबों की पिछड़ों की पार्टी नहीं थी गरीबों दलितों और पिछड़ों की मैं मदद करके पार्टी में मैंने जोड़ा था लोगों को जबसे मैं इस पार्टी में आया हूं तब से हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष कितने लोगों को जोड़ी हैं जो काम करता था मैं करता था
मेरे द्वारा इस पार्टी को एक ऊंचाई पर पहुंचाया गया था मैं एक समाजवादी पार्टी के सहयोगी दल होने के नाते मैं अपने मुंह से यह चीज नहीं बोलता हूं लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने खुद स्वीकार किया था कि यह जो नेशनल इक्वल पार्टी है यह समाजवादी पार्टी की सहयोगी दल रहेगी।