वाराणसी में रविवार को गीता मंदिर गेट पर भारतीय क्रिकेट टीम को चैम्पियन ट्रॉफी में जीत दिलाने के लिए आदि विशेश्वर महादेव मंदिर में महामृत्युंजय मंत्र जाप व जलाभिषेक कर पूजन हुआ।
सभी ने क्रिकेट मैच में भारतीय टीम की विजय की मंगल कामना की। इस दौरान प्रमुख रूप से पार्षद अनंत राज गुप्ता रमाशंकर गुप्ता मनोज सेठ किशन शूक्ला आदि क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे।
इसी क्रम में चैंपियन ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया की जीत के लिए धार्मिक नगरी काशी में पांचों वीर बाबा मंदिर में हवन पूजन किया गया । इस दौरान क्रिकेट प्रेमियों ने टीम इंडिया की जीत के लिए विजय यज्ञ का आयोजन किया।
हाथों में भारतीय टीम के खिलाड़ियों की फोटो और बैट बल्ले के साथ क्रिकेट प्रेमियों ने यज्ञ में आहुति दी और टीम इंडिया चैंपियन ट्रॉफी के मैच में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दे जिसके लिए बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना की।
इसी कड़ी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के महा मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच हो रहे मैच में भारत की जीत के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। क्रिकेट प्रेमियों ने सामूहिक रूप से हवन पूजन कर विजय कामना की आहुति दी ।