अधिवक्ता संशोधन बिल के विरोध में वाराणसी में अधिवक्ताओं द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया गया नाराज अधिवक्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन से पहले उन्होंने ने पूरे कचहरी परिसर में जुलूस भी निकाला।सेंट्रल, बनारस और बार कौंसिल से जुड़े वकीलों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। कलेक्ट्रेट में डीएम ऑफिस के बाहर जुटे अधिवक्ताओं ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी कि यदि अधिवक्ताओं के हित से खेलने का प्रयास किया गया, तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। आंदोलन की राह पकड़ने को मजबूर होंगे।
केंद्र सरकार द्वारा 2025 में लाए जाने वाले अधिवक्ता संशोधन बिल के विरोध में देशभर के वकीलों का प्रदर्शन जारी है। बार कौंसिल के आवाह्नन पर अधिवक्ता कचहरी में सेंट्रल बार के सभागार में जुटे और वहां से जुलूस की शक्ल में पूरे कचहरी परिसर में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां पर डीएम ऑफिस के बाहर पोर्टिको के नीचे प्रदर्शन किया। वकीलों ने कहा कि केंद्र सरकार अधिवक्ता समाज को सुरक्षा और सुविधा तो दे नहीं पा रही। लेकिन उसकी आवाज दबाने का कुचक्र रच रही है।