शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सभी शिवसैनिक हर वर्ष बाबा विश्वनाथ व माता श्रृंगार गौरी का जलाभिषेक करते आये है। इस वर्ष महाकुम्भ के मद्देनजर भीड़भाड़ को देखते हुए कोई घटना / दुर्घटना न हो कार्यक्रम को आपसी कमेटी व पदाधिकारीगण के समझौते पर करने के संदर्भ में हमने ज्ञापन दिया है।
महाकुम्भ के मद्देनजर काशी में अत्यधिक भीड़ भाड़ को देखते हुए सभी शिवसेना के पदाधिकारीगण अपने कार्यालय में ही हवन पूजन आरती करेंगे, ताकि शिवसैनिकों के भीड़ के कारण घटना/दुर्घटना न हो जाय। और सनातन धर्म का अपमान न हो सके इसलिए इस वर्ष जलाभिषेक और पूजन स्थगित किया गया है एवं अगले वर्ष से जलाभिषेक एवं पूजन कार्य का कार्यक्रम किया जायेगा।
Tags
Trending