वाराणसी के चेतगंज के पास आर्यावर्त स्पोर्टिंग क्लब में सरस्वती माता का प्रतिमा खोजवा से बड़ी धूमधाम के साथ नाचते गाते चेतगंज स्थित पंडाल में लाया गया ये प्रतिमा पूर्वांचल की सबसे बड़ी प्रतिमा है। मूर्ति की ऊंचाई 22 फुट की है इसमें माता के श्रृंगार के समान व गहना कोलकाता से लाया गया है ।
यहां पर पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसका शुभारंभ 2 फरवरी बसंत पंचमी के दिन से होगा इस मूर्ति को वाराणसी के कलाकार अभिजीत विश्वास ने बनाया है तीन महीना की कठिन परिश्रम के बाद ये तैयार किया गया है इस मूर्ति का मुकुट 6:30 फीट का है जो कोलकाता से लाया गया है इस मूर्ति का विसर्जन 7 फरवरी को होगा ।