काशी में पलट प्रवाह और महाशिवरात्रि को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं । किसी भी श्रद्धालु को कोई असुविधा न हो इसके लिए जगह-जगह पुलिस के जवान मुस्तैद हैं। ड्रोन कैमरे से सभी श्रद्धालुओं पर नजर रखी जा रही है । कंट्रोल रूम के जरिए भी श्रद्धालुओं पर नजर रखी जा रही है। गंगा घाटों पर भी ड्रोन कैमरे की नजर से सभी घाटों पर पैनी नजर रखी जा रही है ।
एडीसीपी, एसीपी और पुलिस के जवानों के साथ लगातार गोदौलिया बाबा विश्वनाथ गेट नंबर 4 एवं नई सड़क पर भी पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है ताकि भीड़ को कंट्रोल किया जा सके। एडीसीपी लगातार गश्त कर रहे हैं उनके साथ एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी और भारी मात्रा में पुलिस बल भी गश्त कर रहे हैं। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के दिशा निर्देशानुसार लगातार अतिक्रमण करने वालों पर भी कार्रवाई हो रही है। जो भी बैरिकेडिंग बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के लिए लगाया गया है उसके अंदर ही श्रद्धालु लाइन में खड़े होकर कतार बद्ध दर्शन कर रहे हैं और अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं ।
एडीसीपी ने बताया कि महाशिवरात्रि कल है और काशी में पलट प्रवाह भी तेजी से हो रहा है काफी मात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है हम लोगों के द्वारा लगातार ड्रोन कैमरे की नजर से निगरानी की जा रही है किसी भी श्रद्धालुओं को अगर कोई दिक्कत होती है तो वह पुलिस पॉइंट पर आकर सहायता ले सकता है। अनाउंसमेंट के जरिए भी श्रद्धालुओं को दिशा निर्देश दिया जा रहा है कि जो भी परिवार के साथ आए हैं वह अपने परिवार के साथ चले ताकि अगर कोई बिछड़ भी जाता है तो वह अनाउंसमेंट के जरिए अपनी परिवार से मिल सकता है ।