डीएवी पीजी कॉलेज का युवा महोत्सव उड़ान 2025 इस बार नारी शक्ति को समर्पित रहेगा। आईक्यूएसी के तत्वावधान में तीन दिनों तक आयोजित होने वाले इस महोत्सव का शुभारंभ प्रख्यात शास्त्रीय गायिका पद्मश्री डॉ. सोमा घोष द्वारा होगा वहीं विख्यात सितारविद् पं. देवव्रत मिश्रा समापन समारोह की शोभा बढ़ायेंगे। महोत्सव में 40 से अधिक स्पर्धाओं में लगभग 225 से ज्यादा प्रतिभागी शामिल होंगे। खास बात यह है कि इसमें आधी आबादी की प्रतिभागिता ज्यादा होगी। उक्त जानकारी मंगलवार को डीएवी पीजी कॉलेज में आयोजित प्रेस वार्ता में महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल ने पत्रकारों से बातचीत में दी। प्रो. मिश्रीलाल ने बताया की महाविद्यालय में पूरे एक पखवाड़े तक नारी शक्ति को समर्पित आयोजन होंगे जिनका प्रारंभ युवा महोत्सव के आगाज के साथ होगा।
त्रिदिवसीय महोत्सव की शुरूआत 27 फरवरी को होगी, पहले दिन साहित्य और ललित कलाओं की स्पर्धाओं का आयोजन होगा। 28 फरवरी, दिन शुक्रवार को महोत्सव का रंगारंग शुभारम्भ किया जायेगा जिसमें बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं की ब्रान्ड एम्बेसडर एवं प्रख्यात शास्त्रीय गायिका पद्मश्री डॉ. सोमा घोष मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। 01 मार्च को समापन सत्र में विख्यात सितारविद् पं. देवव्रत मिश्रा बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से उपाचार्य द्वय प्रो. संगीता जैन एवं प्रो. राहुल, आईक्यूएसी की समन्वयक डॉ. पारूल जैन, सांस्कृतिक समिति की समन्वयक डॉ. तरू सिंह, प्रशासनिक अधिकारी कुँवर शशांक शेखर सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।