वाराणसी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की पत्नी सोनल शाह ने सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम में विधि-विधान से दर्शन-पूजन कर बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का भ्रमण किया और उसकी भव्यता को निहारा।
सोनल शाह ने न केवल काशी में दर्शन-पूजन किया, बल्कि महाकुंभ 2025 की भव्य तैयारियों का भी अवलोकन किया। इस मौके पर महापौर अशोक तिवारी भी उनके साथ मौजूद रहे। उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम के सौंदर्यीकऔर मंदिर प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना की।श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में रहा, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
Tags
trendig