अब 8 फरवरी तक ऑनलाइन ही स्कूलों का होगा संचालन, महाकुंभ के पलट प्रवाह को देखते हुए लिया गया निर्णय

प्रयागराज महाकुंभ के पलट प्रवाह से काशी में हो रही भीड़ को देखते हुए विद्यालयों का संचालन ऑनलाइन कराया जा रहा है ऐसे में विद्यालयों के संचालन के संबंध में बसा का नया आदेश आया है जिसमें उन्होंने बताया है कि आगामी 8 फरवरी तक कक्षा 8 तक की कक्षाएं ऑनलाइन ही जारी रहेंगी।

आदेश के अनुसार, शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों को स्कूल में नियमित आना होगा। बच्चों की कक्षाएं लेने के साथ ही उन्हें अन्य विद्यालयीय कार्य करने होंगे। बीएसए डाॅ. अरविंद कुमार ने बताया कि नगरीय क्षेत्र में यह व्यवस्था लागू रहेगी।






Post a Comment

Previous Post Next Post