श्री गवरजा माता उत्सव समिति द्वारा सिंघारा और शोभायात्रा का होगा भव्य आयोजन

श्री गवरजा माता उत्सव समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष काशी में धूमधाम से आयोजित होने वाले उत्सव के बारे में जानकारी प्रदान करने हेतु एक पत्रकार वार्ता का आयोजन मारवाड़ी समाज भवन लक्सा में किया गया ।समिति के अध्यक्ष दीपक कुमार बजाज ने बताया कि श्री गवरजा माता उत्सव समिति जो कि राजस्थानी व मारवाड़ी समाज की विभिन्न संस्थाओं का एक केंद्रीय संगठन है, जो  प्रति वर्ष माता पार्वती माता गवरजा के व्रत उत्सव सिंघारा व शोभायात्रा का आयोजन काशी में विगत 70 वर्षों से करता आ रहा हैं ।यह उत्सव मुख्य रूप से महिलाओं एवं युवतियों का पर्व है, जिसके अंतर्गत दो कार्यक्रम का आयोजन होता हैं । प्रथमतः सिंघारा का वृहद सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘गणगौर आपणी धरोहर’ थीम पर शुक्रवार 28 मार्च को  महमूरगंज लॉन में आयोजित किया जा रहा है । द्वितीय कार्यक्रम सोमवार 31 मार्च को विशाल शोभायात्रा के रूप में मनाया जाएगा जिसका प्रारंभ गोलघर स्थित श्री काशी जीवदया विस्तारिणी गौशाला एवं पशुशाला से होगा और चौक, गोदौलिया, गिरजाघर होते हुए श्री श्याम मन्दिर पहुंचेगी जहाँ माँ गणगौर का पूजन समाज की महिलाओं व युवतियों द्वारा किया जाएगा । इस अवसर पर विभिन्न घरों में पूजी गई गणगौर प्रतिमाओं का विसर्जन भी लक्ष्मी कुण्ड में होगा ।शोभायात्रा में वाराणसी शहर के सभी विधायको, मंत्रियों व अनेक गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है ।


समिति के मंत्री पवन अग्रवाल ने कार्यक्रम को विस्तार से बताते हुए कहा कि शुक्रवार 28 मार्च को आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजस्थानी व हरियाणा समाज की महिलाओं व युवतियों द्वारा राजस्थानी रीति रिवाजों को दर्शाने वाले गीतों पर नृत्य, नाट्य मंचन व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी ।संरक्षक आर के चौधरी ने बताया कि गणगौर का यह पावन पर्व पूरे राजस्थान हरियाणा के सभी समुदायों को एक सूत्र में बांधता है। यह महिलाओं का प्रमुख पर्व है जो कि पूरे देश में फैले राजस्थानी व हरियाणवी समाज के द्वारा बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है ।समिति संरक्षक उमाशंकर अग्रवाल ने बताया कि इस धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम को मूर्त रूप देने व पूरे आयोजन के सुचारू संचालन एवं सफल आयोजन हेतु एक व्यवस्था प्रमुखो की टीम बनाई गई है, जिसमें प्रशासनिक व्यवस्था- नवरतन राठी, शोभायात्रा व्यवस्था- अजय खेमका, सांस्कृतिक कार्यक्रम सिंघारा व्यवस्था- मनीषा अग्रवाल व इन्दु चांडक तथा समस्त संयोजिकाएं एवं सह संयोजिकाएँ, स्वागत व्यवस्था- यदुदेव अग्रवाल एवं लोकेंद्र करवा, प्रसाद वितरण व्यवस्था- शंकर लाल सोमानी, प्रचार प्रसार व्यवस्था- सुरेश तुलस्यान आदि प्रमुख रहेंगे ।पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से दीपक कुमार बजाज, आर के चौधरी, उमाशंकर अग्रवाल, पवन अग्रवाल, शंकरलाल सोमानी, लोकेंद्र करवा, सुरेश तुलस्यान,गौरव राठी किशोर मूंदड़ा, कृष्ण कुमार काबरा, अजय खेमका, यदुदेव अग्रवाल, आनंद लड़िया, कविता भालोटिया, श्रद्धा अग्रवाल इन्दु चांडक, किरन तुलस्यान, कविता मारू, कुमुद चांडक, रीति बाजोरिया, सुषमा कोठारी, स्मिता लोहिया रितु तुलस्यान  सुनिता कानोड़िया मेघा यादुका सुरूचि जालान उर्मिला अग्रवाल वेद मूर्ति शास्त्री राजेश शर्मा,रितु धूत,रश्मि चांडक , समता डिडवानिया सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे ।


Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post