वाराणसी मैरिज लॉन व्यापार मण्डल के होली मिलन समारोह में उड़े अबीर गुलाल की जगह गुलाब की पंखुड़ीया,काशी नगरी में एक अलग तरह से होली मनाई जाती है यहां की होली प्रदेश ही नहीं देश तक में प्रचलित है यहां पर होली का रंग एकादशी के दिन से प्रारंभ हो जाता है पहले भस्म की होली मसान घाट पर होती है उसके बाद रंगों की होली के बाद कई दिनों तक भाईचारे के साथ दिल की होली मंचों के माध्यम से मनाई जाती है |
वाराणसी मैरिज लॉन व्यापार मंडल के द्वारा वरूणापुल कचहरी स्तिथ रामाश्रय वाटिका में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया । होली मिलन समारोह में रंगारंग कार्यक्रम के साथ-साथ कवियों ने रंगारंग हास्य कविताओं से सभी का मन मोह लिया | इसी प्रकार से होली मिलन समारोह के आयोजन का सिलसिला काशी नगरी में जारी है,शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में आयोजन कर एक दूसरे के गले मिलकर भाईचारा का संदेश दिया गया।होली मिलन समारोह मे आए सभी लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली गीत के साथ आनंद उठाया | | इस कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा,सुरेंद्र पांडेय,अरविंद सिंह आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया | उक्त होली मिलन समारोह में लगभग 500 लॉन संचालक वाराणसी जनपद के सभी क्षेत्रों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपस्थित रहे | कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष मृत्युंजय सोनकर व सभी व्यापारियों का आभार व सम्मान अध्यक्ष अनिल सिंह पटेल ने किया | वाराणसी मैरेज लॉन व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने कहा कि यह होली मिलन समारोह इस वर्ष बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया है सारे मैरिज लॉन के पदाधिकारी व सदस्य के माध्यम से इस कार्यक्रम को सफल बनाया गया । होली मिलन समारोह में मुख्य रूप से बाला चौधरी,सदानंद पटेल, ओम प्रकाश, शेखर,संजीव पटेल के साथ लगभग 500 लॉन संचालक उपस्थित रहे ।