विश्वनाथ गली व्यावसायिक समिति ने समारोह पूर्वक मनाया होली मिलन

विश्वनाथ गली व्यवसायिक समिति के तत्वाधान मे विश्वनाथ गली स्थित कटरे मे भव्य रूप से होली मिलन का आयोजन मनाया गया।  व्यापार मंडल के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने आये सैकड़ो व्यपारियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि काशी व्यापार प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष राकेश जैन उपस्थित रहे। जिनका स्वागत हर हर महादेव के उद्घोष से किया गया। व्यापार मंडल के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने माला व गुलाल लगा कर राकेश जैन को मंचासीन किया ।

राकेश जैन ने व्यपारियों को होली की बधाई देते हुये कहा बाबा के सेवक है आप सब व्यपारियो का सेवक हु हमेशा साथ रहूँगा और व्यपारीगण हमेशा मानव सेवा मे आगे रहें है आगामी कुम्भ के भीड़ मे हमारे व्यपारियो ने मिशाल पेश किया है । कार्यक्रम में मुख्यरूप से अजय, रतनसिंह, नवीन गिरी, बच्चेलाल, सोनू कपूर समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post