पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया 2024-25 के संदर्भ में परीक्षा नियंता प्रो. सुषमा घिल्डियान ने पत्रकार वार्ता की उन्होंने कहा कि पीएच.डी. प्रवेश 2024-25 के अंतर्गत अभी तक रेट-मेन श्रेणी में 354, रेट- एलाइड में 55, रेट-मुक्त मेन श्रेणी में 239 तथा रेट-मुक्त एलाइड श्रेणी में 26 सीटों पर प्रवेश हो चुके हैं। इस प्रकार कुल 654 सीटों पर प्रवेश हो चुके हैं।अभी अधिकांश विभागों ने प्रवेश परिणाम घोषित नहीं किए हैं। ऐसे विभागों को शिक्षण अनुभाग की और से परिणाम को शीघ्र प्रकाशित करने के लिए पुनः अनुरोध भेजा गया है।*
विश्वविद्यालय के कुछ विभागों के छात्रों द्वारा व्यक्तिगत अथवा सामूहिक रूप से पीएच.डी. प्रवेश में अनियमितता से संबंधित कुछ शिकायतें प्राप्त हुई हैं विश्वविद्यालय नियमानुसार प्रवेश प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि किसी भी छात्र के हितों की अनदेखी किये बगैर पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया समय पर पूर्ण की जा सके।* इसी क्रम में विश्वविद्यालय द्वारा पीएच.डी. प्रवेश के लिए समावेशन अध्ययन केंद्र में पात्रता मानदंड की समीक्षा हेतु एक समिति का गठन किया गया है, जो सक्रिय रूप से समीक्षा कर रही है और इस पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।