राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा बेंगलुरु में संपन्न हुई इसके पश्चात वाराणसी में डॉक्टर मुरारी जी त्रिपाठी प्रांत प्रचार प्रमुख काशी प्रांत ने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान प्रतिनिधि सभा में पारित प्रस्तावों तथा संगठनात्मक कार्यों की जानकारी प्रदान की गई। प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ. मुरारजी त्रिपाठी ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में काशी प्रांत में 138 शाखाएं बढ़ी है। विद्यार्थी संयुक्त शाखा, महाविद्यालयीन, तरुण व्यवसायी, प्रौढ़ व्यवसायी एवं बाल शाखाओं में भी तेजी से वृद्धि हुई है।
साप्ताहिक मिलन, संघ मंडली में भी प्रांत में वृद्धि हुई है जो संघ की समाज में बढ़ती लोकप्रियता का उदाहरण है।प्रतिनिधि सभा में शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों की घोषणा की गई। संघ शताब्दी के उपलक्ष्य में विश्वशांति और समृद्धि के लिए समरस और संगठित हिंदू समाज के निर्माण का संकल्प भी प्रतिनिधि सभा ने प्रगट किया गया। शुभारंभ विजयादशमी 2025 से होगा। संघ के स्वयंसेवक पूर्णगणवेश में खंड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करेंगे। काशी प्रांत में सवा लाख नये गणवेश बनवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। शाखा स्तर पर गणवेश बनवाने का अभियान इसी माह से प्रारंभ कर दिया जाएगा।