विभिन्न राजनीतिक संगठनों और नागरिक समाज से जुड़े हुए लोगों ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया ज्ञापन देने पहुंचे लोगों ने बताया कि हम लोग बनारस में पिछले दिनों लगातार मुस्लिम समुदाय के ऊपर हो रहे सांप्रदायिक उन्मादियों द्वारा हमले व हमलावरों के साथ पुलिस की मिली भगत व पुलिस के रवैये से आहत हैं। बीते 6 मार्च को अंबिया मंडी थाना आदमपुर , बखरिया कुंड थाना जैतपुरा में बीते 27 फरवरी को, कोटवा थाना लोहता में 4 मार्च को,दीनदयालपुर थाना सारनाथ में 11 मार्च को सांप्रदायिक उन्माद फैलाने वाली ताकतों ने मुस्लिम समुदाय के ऊपर हमला किया।
मुस्लिम समुदाय को ही पुलिस ने आरोपी मानकर कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि हमें डर है कि होली और जुम्मे की नमाज साथ में होने के कारण ये अराजक तत्व और संप्रदायिक ताकते सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की कोशिश कर सकते हैं। जिससे बनारस की गंगा जमुनी तहजीब को क्षति पहुंचेगी इस दौरान उन्होंने तीन सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।