होली पर्व पर नगर में अनेकों प्रकार के रंग अबीर उपलब्ध है जम कर लोग एक दूसरे को रंगने के लिए इनकी खरीदारी कर रहे है। पूर्वांचल की सबसे बड़ी मंडी गोला दीनानाथ में व्यापारियों ने इस वर्ष हर्बल रंगो के इस्तेमाल के लिए लोगो से अपील किया। जिससे लोगों को नुकसान न पहुंचे।
रंग के पुराने विक्रेता भोले नाथ ने बताया कि इस वर्ष बहुत ही शानदार कई तरह के रंगों और अबीर का संग्रह मार्केट में है अबीर भी सुगंध दार अच्छे कलर में है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे है बिक्री भी इस वर्ष काफी अच्छी है।