केयर एंड कैरियर स्कूल की सभी शाखाओं के वार्षिक परीक्षा फल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के प्रबंधक अंकित मिश्रा एव चेयरमैन आनंद किशोर मिश्रा द्वारा छात्र छात्राओं को रिजल्ट देने के साथ साथ अच्छे नंबरों से पास हुए छात्र छात्राओं को मोमेंटो प्रदान किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई । प्रबंधक अंकित मिश्रा ने बताया कि विद्यालय की मिसिर पोखरा एवं मंडुआडीह शाखा में वार्षिक परीक्षा फल वितरण समारोह का आयोजन हुआ जिसमें सभी विद्यार्थियों को मेरिट अवार्ड और एकेडमिक एक्सीलेंस अवॉर्ड दिए गए इसके अलावा एक विशेष पुरस्कार मेरे पर दादा के नाम से हम लोग हर साल देते हैं वह सर्वश्रेष्ठ सर्वोत्तम विद्यार्थी को दिया गया है।
उन्होंने सभी छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि हमने यही संदेश देते हैं कि वह अपने मेहनत और लगन को बनाए रखें निरंतर प्रयत्नशील रहना है और निराशा नहीं आने देनी है यदि बच्चे मेहनत करेंगे तो उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी। समारोह में चेयरमैन आनंद किशोर मिश्रा, प्रधानाचार्या अरुंधति मिश्रा, डायरेक्टर अंकित मिश्रा एवं केशकी मिश्रा, कोऑर्डिनेटर सुगीता मेहरा एवं कृति गुप्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर निष्क्कामेश्वर मिश्र अवार्ड आयत नवाज अदिति सेठ उज्जवल शर्मा को दिया गया। 95% से ऊपर अंक अर्जित करने वालों में इवा श्रीवास्तव, आरोही सेठ, अंश डे, अक्षय शर्मा, शताक्षी यादव इत्यादि विद्यार्थी शामिल रहे।