मित्सुबिशि इलेक्ट्रिक इण्डिया ने आर्किटेक्ट मीट का आयोजन किया। इस अयोजन में शहर के सभी प्रमुख आर्किटेक्ट उपस्थित रहें। आर्किटेक्ट मीट में मित्सुबिशि इलेक्ट्रिक ने अपने उत्कृष्ठ और नये जापानी टेक्नोलाजी एयरकन्डिशनिंग के कई उत्पाद को प्रस्तुत किया।
मित्सुबिशि इलेक्ट्रिक एक अग्रणी एयरकन्डिशनिंग ब्राण्ड है। जिसके सभी प्रोडक्ट एनर्जी इफिसिएन्ट एण्ड इन्वार्यमेन्ट फ्रेण्डली है एवं 52 डिग्री के उच्च ताप तक चलने के लिए डिजाईन है। इस आर्किटेक्ट मीट में कम्पनी की तरफ से प्रखर गोयल, एस पाल सिंह, सुनिल उपाध्याय उपस्थित रहें ।