हिंदू नववर्ष के पावन अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी के मंडल प्रभारी एवं वीडीए सदस्य अमरीश सिंह भोला के नेतृत्व में राजा दरवाजा व्यापार समिति द्वारा व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर ध्वज वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर ध्वज वितरित किया गया। जिससे क्षेत्र में नववर्ष का उत्साह और धार्मिक चेतना जागृत हुई। कार्यक्रम में राजा दरवाजा व्यापार समिति के अध्यक्ष संदीप गुप्ता ने बताया कि समिति प्रत्येक वर्ष हिंदू नववर्ष को धूमधाम से मनाने के लिए विभिन्न आयोजन करती है।
इस अवसर पर महामंत्री सुनील निगम, संगठन मंत्री सुजीत कसेरा , वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, संदीप केशरी सहित समिति के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकारी सदस्य उपस्थित रहे। अमरीश सिंह भोला ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदू नववर्ष भारतीय संस्कृति और गौरव से जुड़ा हुआ पर्व है, जिसे हमें उत्साहपूर्वक मनाना चाहिए। उन्होंने सभी व्यापारियों और नागरिकों से आग्रह किया कि वे भारतीय परंपराओं को संरक्षित और संवर्धित करने में अपना योगदान दें।